Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 19, 2025 | 7:46 PM
308
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा कुशीनगर । स्थानीय नगर में स्थित श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक कार्यशाला का आयोजन आडिटोरियम में प्रदेशीय उपाध्यक्ष जगदीश पाण्डेय के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय उपाध्यक्ष जगदीश पाण्डेय ने मा0 सर्वोच्च न्यायालय के 16 जून 2025 के आदेश पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे नैसर्गिक न्याय की जीत बताया।
श्री पाण्डेय ने अपने लय में बोलते हुए आगे बताया कि जैसा कि आप सभी को पता है कि वर्तमान सरकार शिक्षक और कर्मचारियों के हित पर संवेदनहीनता की पराकाष्ठा कर देती है,इसबार भी वही की।पुनः सिंगल बेंच के आदेश को डबल बेंच में चैलेंज किया।सरकार ने स्पेशल अपील योजित किया।इस रिट में सरकार अपनी पूरी ताकत झोंक दी।दलील पर दलील दी।पर सत्य को पराजित करना आसान नहीं।माननीय डबल बेंच ने भी सरकार की समस्त दलीलों को नियम विरुद्ध साबित करते हुए दिनाँक 01-05-2025 को निर्णय देते हुए सरकार के विशेष अपील को खारिज़ करते हुए माननीय न्यायालय के सिंगल बेंच के आदेश को मानते हुए याची को पेंशन आदि परिलब्धियों को देने की बात स्वीकार की।
शिक्षक साथियों,जैसा कि मैं पहले ही कहा,यह सरकार सुविधा देने में नहीं अपितु छीन लेने में ज्यादा यक़ीन करती है।पुनः सरकार एक पटीदार की मानिन्द डबल बेंच के आदेश दिनाँक 01-05-2025 के खिलाफ माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अपील 137268/2025, स्टेट आफ यू0पी0 थ्रू सेक्रेटरी वर्सेज शिव कुमार शुक्ल एंड अदर्स योजित की।माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सम्यक सुनवाई करते हुए, सरकार के पक्ष और दलीलों को नियमों और विनियमों के विपरीत मानते हुए,सरकार के विशेष अपील को दिनाँक 16-06-2025 को दिए आदेश से खारिज करते हुए,माननीय हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के आदेश के साथ अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए पेंशन आदि देयकों को देने के आदेश को बरकरार रखा।
शिक्षक साथियों ,यह संघर्ष की जीत है।न्याय की जीत है।कानून की जीत है।तदर्थ शिक्षकों ने अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी सेवाएं दीं हैं।उनका हक किसी भी कीमत पर छीनने वाले कभी भी सफल नहीं होंगें।हम प्रथम दिन से इस संघर्ष में अग्रणी रहें हैं।भाई शिव कुमार शुक्ल और उनकी पूरी टीम को बधाई।हमें उम्मीद है,सरकार समस्त तदर्थ शिक्षकों के हक और हुक़ूक़ को प्रदान करेगी वरना संघर्ष तो हमारी ताकत है।हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
कार्यशाला को जिलाध्यक्ष साहित्यविद नन्दा पाण्डेय, जिलामन्त्री डॉ0 संजय कुमार मिश्र,जिलाध्यक्ष गोरखपुर दिलीप सिंह,जिलाध्यक्ष देवरिया आनन्द शंकर उपाध्याय, प्रधानाचार्य जगदम्बा पाण्डेय,अशोक पाण्डेय,ध्रुव जी गुप्त, प्रदेशीय पदाधिकारी गंगेश्वर पाण्डेय,पद्मिनी श्रीवास्तवा, जय प्रकाश शुक्ल, राधेश्याम श्रीवास्तव,स्मृति श्रीवास्तव,लूसी एंजिलों,रीना श्रीवास्तवा,मोहन पाण्डेय,संजय पाण्डेय,डॉ0 वीरेन्द्र प्रताप शाही,सुजीत तिवारी सहित अन्य सदस्यों ने भी सम्बोधित किया।सभी ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया।कार्यशाला राष्ट्र गान के गायन के साथ सम्पन्न हुआ।
Topics: हाटा