Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 6, 2021 | 9:07 PM
950
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । देर शाम तरयासुजान पुलिस ने अबैध शराब के साथ एक अभियुक्त को उस समय दबोचा जब वह देशी शराब को बिहार ले जाने के फिराक में वाहन के प्रतीक्षा में खड़ा था।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल द्वारा चलाये जा रहे अबैध शराब के निष्कर्षण, परिगमन पर अंकुश कायम करने के अभियान में सोमवार को देर शाम प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिल देव चौधरी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय कुमार राय, हेड कांस्टेबल बिजली सिंह, हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव, आरक्षी उग्रनाथ चौहान मय टीम शांति ब्यवस्था महरूम थे की बहादुरपुर -कोटनरहवा (बिहार) जाने वाली सड़क पर एक ब्यक्ति बोर में कुछ लिये हुए खड़ा था, जो पुलिस को देख कर भागने लगा की पुलिस टीम दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया अभियुक्त दुर्गेश साह पुत्र शिवबालक साह निवासी हाता मठिया, थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार ने पूछ -ताछ के क्रम में बताया की हम यह देशी शराब यूपी में खरीद कर बिहार में अधिक कीमत पर बेचने के लिये ले जा रहे है। यहाँ सवारी के प्रतीक्षा में खड़ा था।
मुकामी पुलिस सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़