Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 1, 2022 | 9:46 PM
935
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। देरशाम तरयासुजान पुलिस ने सीओ तमकुहीराज के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश -बिहार के सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ के हाइवे चौराहे पर चार पहिया-दो पहिया वाहनों की सघन चेकिंग हुआ, जिसमे जहाँ चार पहिया वाहनों के सीसे पर लगाई गई काली फ़िल्म हटाई गई,वही दो पहिया वाहन जिनके कागजात संतोष जनक नही मिले उनको ई-चलान किया गया।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में रविवार को देरशाम को आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा जनपद की कानून व्यवस्था को प्रभावी एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सीओ तमकुहीराज फूलचंद के नेतृत्व में सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ के हाइवे चौराहे पर चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय, प्रशिच्छु उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव की टीम तमकुहीराज कस्बा में प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी तमकुहीराज रणजीत सिंह बघेल की टीम व चौकी प्रभारी तीन फेडिया दिग्विजयसिंह की टीम ने उत्तरप्रदेश -बिहार सीमा रामपुर के पास वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया। वही चार पहिया वाहनों से काली फ़िल्म को हिदायत के साथ उतारा गया।तो दो पहिया वाहनों की ई-चलान किया गया। साथ ही पैदल गश्त करते हुए चौराहों, मार्केट तथा भीड़-भाड वाली जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग करते हुए आम जनता में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाया गया, साथ ही मिशन शक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरुक किया गया ।
Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज तरयासुजान सलेमगढ़