Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 1, 2023 | 8:34 PM
701
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। लोगो की विश्वास पर खरा उतरना आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती है। अगर किसी की विश्वास पर हम सही उतरे है, तो वह हम सभी की बड़ी कामयाबी है।
उक्त बाते शनिवार को कुशीनगर जनपद के सलेमगढ़ में स्थित स्पंदना फाइनेंशियल बैंक – दिवेदी सदन के प्रांगण में अपने उपभोक्ताओं के बीच शाखा प्रबंधक परमेंद्र कुमार गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा की अगर लग्न से कोई भी कार्य किया जायेगा तो निश्चित ही सफलता कदम चूमेगी। आप सभी का सहयोग और इस शाखा के सभी कर्मचारी,कर्मयोगी की प्रखर परिश्रम का फल है की हमे काम समय में इस सलेमगढ़ शाखा को क्षितिज पर पहुंचाने में कामयाब हुए है। इस लिए हम उलास खुशी के साथ अपनी मार्च कालोजिंग करते हुए केक काट कर खुशियों का इजहार कर रहे है।
उक्त अवसर पर मकेश चौबे,मुन्ना जयसवाल,अभिषेक सिंह,आनंद शर्मा,अवनीश कुमार, वर्मदित्य मिश्र,विकाश सिंह के अतरिक्त स्थानीय जागरूक लोग उपस्थित रहे।
Topics: सलेमगढ़