Reported By: न्यूज अड्डा कसया and न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 16, 2022 | 1:48 PM
1579
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के नूरपुर बेहटा स्थित ड्रीम वैली के पास किसान पथ पर मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे चिनहट की ओर जा रही कार सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंफर से भिड़ गई। भीषण हादसे मे चालक समेत कार सवार 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी। डंफर की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. एक्सीडेंट में मारे गए तीनों युवक कुशीनगर के रहने वाले थे.
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी देवेंद्र विक्रम ने बताया कि घटना रात करीब डेढ़ बजे की है, किसान पथ पर नूरपुर गांव के पास दुर्घटना की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। कार और डंफर की आमने सामने की टक्कर हुई है।लोगों की मदद से कार से शवों को बाहर निकलवाया गया है। उनके पास मिले दस्तावेजों से उनकी पहचान ग्राम गोहघटिया जनपद कुशीनगर के रहने वाले नितेश शर्मा 20वर्ष, आकाश कुशवाह 20 वर्ष, व सत्यम त्रिपाठी 21 वर्ष के तौर पर हुई है। पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डंफर चालक मौके से भाग गया है,डंफर को कब्जे में लिया गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग