तुर्कपट्टी/कुशीनगर (सुनील कुमार नीलम)। विकास खण्ड तमकुही अन्तर्गत ग्रामपंचायत बसडीला पाण्डे में बुद्धवार को स्व0 उदयभान सिंह की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर परिजनों द्वारा भीषण ठंड से राहत पहुँचाने की नीयत से ग्रामसभा के वृद्ध,विकलांग,असहाय व निराश्रितों में कम्बल वितरण का पुनीत कार्य किया गया।
यहाँ से कसया जाने वाले मार्ग पर स्थित ग्रामपंचायत बसडीला पाण्डेय निवासी स्व0 उदयभान सिंह की स्मृति में उनके सुपुत्र युवा समाजसेवी पवन सिंह द्वारा अपने पिता की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाजिलनगर के विधायक सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उदयभान सिंह बिना भेदभाव अपनाये अपने जीवनकाल में हर वर्ग के निराश्रित,गरीब और मजलूमों की मदद करने में हमेशा आगे रहते थे।उदयभान सिंह अपने मधुर स्वभाव व सामाजिक कार्यों के चलते लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चन्द्रप्रकाश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद उदयभान सिंह सभी के सेवाभाव में लगे रहते थे।इस अवसर पर पधारे डा0 सत्येन्द्र पाण्डेय, मुर्तुजा अंसारी, रामेश्वर यादव,विजय प्रताप सिंह, रवीन्द्र तिवारी आदि वक्ताओं ने पवन सिंह के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे लोग जो समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं इससे सबको सीख लेनी चाहिये।इस भीषण ठंड में करीब 350 गरीबों में कम्बल का वितरण किया गया।इस दौरान विद्याधर ओझा,अंकुर सिंह,संजय यादव, गिरीश पाण्डेय,राणा सिंह, जयनारायण चौहान, प्रमोद सिंह, कालिका गुप्ता,सन्तोष कुशवाहा,लल्लन कुशवाहा, विनोद गोंड़ व लालवचन मल्ल,आदि मौजूद रहे।संचालन पूर्व प्रधान महेन्द्र शर्मा ने किया।स्व0 उदयभान सिंह के ज्येष्ठ सुपुत्र अभिषेक सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।