Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 10, 2023 | 11:14 AM
2754
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
UP Board Exam Date Sheet 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं देने जा रहे छात्रों को इस बार एक मामले में राहत मिलने वाली है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइम टेबल देखें तो पता चलता है कि 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं होली के त्योहार से पहले संपन्न हो जाएंगी. हाईस्कूल की परीक्षाएं 13 कार्य दिवसों में 3 मार्च को संपन्न होगी. जबकि, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 14 कार्य दिवसों में 4 मार्च को संपन्न होगी. वहीं होली का त्योहार 8 मार्च को है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी 16 फरवरी 2023 से.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं प्रतिदिन दो शिफ्ट में होगी. सुबह की शिफ्ट में परीक्षा 8 बजे से 11 :15 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट में परीक्षा सायं 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. पेपर तीन घंटे का होगा.
यूपी बोर्ड 2023 परीक्षा तिथियों की घोषणा हो जाने के बाद, अब छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in के माध्यम से एग्जाम डेट शीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों की सहायता के लिए हमने यहां यूपी बोर्ड परीक्षा टाइम-टेबल डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक उपलब्ध कराया गया है।
प्रैक्टिकल एग्जाम दो फेज में आयोजित किए जाएंगे. पहले फेज की यूपीएमएसपी 12वीं के प्रैक्टिकल 21 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 के बीच आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती में आयोजित की जाएंगी. वहीं दूसरा फेज 29 जनवरी से 5 फरवरी, 2023 तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद,कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग