News Addaa WhatsApp Group

फेसबुक से शुरू हुई मोहब्बत का दर्दनाक मौत पर हुआ अंत, प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने सिर पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Mar 7, 2022  |  10:40 AM

812 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
फेसबुक से शुरू हुई मोहब्बत का दर्दनाक मौत पर हुआ अंत, प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने सिर पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर

यूपी के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बलीपुर में युवती की हत्या में पुलिस ने उसके प्रेमी को बड़े भाई के साथ गिरफ्तार वारदात का राजफाश कर दिया। हत्थे चढ़े आरोपित प्रेमी ने पुलिस के समक्ष बताया कि युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी। इस पर उसने युवती को पहले बांदा स्थित घर बुलाया फिर कोर्ट मैरिज करने का झांसा देकर उसे खुद के ट्रैक्टर से बलीपुर लाया। यहां पर नित्य क्रिया करने बहाने उसे नीचे उतारा। फिर अंधेरे में उसके चेहरे को ईंट से कुचल डाला। इसके बाद ट्रैक्टर चढ़ा हत्या कर चले गए थे।

आज की हॉट खबर- पत्र वाले प्रशंसक को जीवनभर महसूस होगी धर्मेंद्र की कमी,...

जहानाबाद थाने के एक गांव निवासी भाई ने दिवंगत की शिनाख्त तीन मार्च 2022 को फोटो, कपड़े और चप्पल देखकर शिनाख्त कर आरोपित अभिमन्यु उर्फ अजीत पुत्र कामता ठाकुर निवासी गुखराही थाना तिदवारी, बांदा पर हत्या कर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने बांदा में छापेमारी कर इसके प्रेमी अभिमन्यु व इसके बड़े भाई अमित उर्फ मुखिया को धर दबोचा। इनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है।

बेंदा यमुना नदी में फेंक दिया था मोबाइल फोन: थाना प्रभारी संगमलाल प्रजापति ने बताया कि बलीपुर में भोर पहर हत्याकांड को अंजाम देकर ट्रैक्टर सवार सगे भाइयों ने दिवंगत युवती के मोबाइल फोन को स्विच आफ कर बांदा जिले के बेंदा नदी में फेंक दिया था। लेकिन अज्ञात शव मिलने की सूचना युवती के स्वजन को देकर खुद फंस गया। इसके मोबाइल फोन को सर्विलांस में लगाया गया तो धीरे-धीरे हकीकत सामने आने लगी, इसके बाद हत्यारोपित प्रेमी व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया।

पांच वर्ष से चल रहा था प्रेम-प्रसंग: हत्यारोपित प्रेमी अभिमन्यु उर्फ अजीत ने बताया कि वह इंदौर, मध्य प्रदेश (एमपी) में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। शहर (फतेहपुर) के आबूनगर मोहल्ले में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली युवती से विगत पांच वर्ष पूर्व वाट्सएप और फेसबुक के जरिए उसका संपर्क हुआ। इसके बाद उसने युवती को इंदौर व जबलपुर बुलाया और वहां पर छह दिन अपने पास रखा फिर उसे वापस भेज दिया था।

..तो ऐसे हुआ हत्याकांड का राजफाश: सीओ जाफरगंज संजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि दिवंगत युवती के स्वजन भी प्रेम-प्रसंग के बारे में जानते थे। युवती का मोबाइल फोन बंद होने पर उन्होंने हत्यारोपित अभिमन्यु से पूछा तो उसने दो मार्च को बताया था कि गाजीपुर के बलीपुर में एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। इस पर तीन मार्च को युवती की मां व भाई ने आकर शिनाख्त की और अभिमन्यु पर ही हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था। हत्यारोपित प्रेमी व उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

संबंधित खबरें
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी जीआरपी गोरखपुर की पत्नी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर संयुक्त शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति
एसपी जीआरपी गोरखपुर की पत्नी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर संयुक्त शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति

गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…

एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण
एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण

कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking