News Addaa WhatsApp Group link Banner

UP Panchayat Chunav 2021: पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, इस आसान तरीके से घर बैठे चेक करें!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Apr 8, 2021 | 4:49 PM
1585 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

UP Panchayat Chunav 2021: पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, इस आसान तरीके से घर बैठे चेक करें!
News Addaa WhatsApp Group Link

उत्‍तर प्रदेश में अगले हफ्ते यानी 15 अप्रैल से पंचायत चुनाव के ल‍िए वोटिंग होनी है और यह वोट‍िंग चार चरणों में होनी है. 15 अप्रैल के बाद दूसरे चरण की वोट‍िंग 19 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 26 अप्रैल और चौथे चरण में 29 अप्रैल को होनी है. अगर आप भी वोटिंग के ल‍िए जाना चाहते हैं तो उसके पहले यह चेक कर लें क‍ि वोटर ल‍िस्‍ट में आपका ना है या नहीं. वहीं कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश के साथ उत्‍तर प्रदेश में है. ऐसे में आप ब‍िना घर से बाहर न‍िकले वोटर ल‍िस्‍ट में आपना नाम चेक कर सकते हैं और यहां तक की अपनी वोट‍िंग स्‍लीप भी डाउनलोड कर सकते हैं.

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन बाबा दोना शुक्ल धाम में विशाल भंडारा...

इतना ही नहीं इस कोरोना काल में जब आप वोट डालने जाए तो कोव‍िड गाइडलाइन का पूरा ध्‍यान रखें. वोट‍ डालने जाते समय मास्‍क जरू पहनें और छह गज की दूरी के न‍ियम का भी पालन करें. जानें अब आप घर बैठे कैसे वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं अपना नाम…

इसके ल‍िए पहले आपको उत्‍तर प्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट (http://sec.up.nic.in/site/)पर जाना होगा. यहां आप चेक कर सकते हैं क‍ि आपका नाम तो ठीक से दर्ज है और आपके पते में तो कोई गड़गड़ नहीं है. अगर है तो आप उसे ठीक करवा सकते हैं.

  1. उत्‍तर प्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट (http://sec.up.nic.in/site/) पर जाकर आपको सीधे हाथ पर वोटर सर्विस का ऑप्‍शन द‍िखेगा. आपको उस पर क्‍ल‍िक करना है.

पंचायत चुनाव की वोटर ल‍िस्‍ट में हैं आपका नाम, कोरोना काल में घर बैठे ऐसे करें चेक

2.जब आप उस पर क्‍ल‍िक करेंगे तो आपके वोटर ल‍िस्‍ट में नाम जुड़वाने, अपनी एप्लीकेशन का स्‍टेटस चेक करने, पंचायत चुनाव वोटर्स ल‍िस्‍ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं, अपनी वोटर आईकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, अपनी वोटर स्‍ल‍िप डाउनलोड कर सकते हैं, अपना रज‍िस्‍ट्रर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं
पहले चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग

http://sec.up.nic.in/OnlineVoters/

घर बैठे ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, ये है आसान तरीका!

http://sec.up.nic.in/site/

Topics: Uttar Pradesh Government

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking