News Addaa WhatsApp Group link Banner

UP Panchayat Chunav 2021: पहले चरण के वोटिंग में कोरोना की दहशत को वोटरों ने दी मात, जानिए कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान?

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Apr 16, 2021 | 11:06 AM
684 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

UP Panchayat Chunav 2021: पहले चरण के वोटिंग में कोरोना की दहशत को वोटरों ने दी मात, जानिए कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान?
News Addaa WhatsApp Group Link

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटिंग का दौर भी शुरू हो गया है. कोरोना संकट के बावजूद गांवों में मतादाताओं ने मतदान में अच्छी खासी दिलचस्पी दिखाई है. गुरुवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों में 71 प्रतिशत मतदान हुआ.

आज की हॉट खबर- बच्चन पहलवान पड़रौना ने सन्नी गोरखपुर को किया चित्त

पहले चरण में सबसे ज्यादा झांसी में 80 फीसदी मतदान हुआ. वहीं 78 फीसदी मतदान के साथ महोबा दूसरे और 75-75 फीसदी के साथ कानपुर नगर व प्रयागराज संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहा. देर शाम तक मतदान जारी था, लिहाजा मतदान प्रतिशत का वास्तविक आंकलन बाद में पता चलेगा. वैसे मतदान के दौरान कई जगह मारपीट और झगड़ों की घटनाएं भी हुई हैं.

गुरुवार सुबह से ही प्रदेश के सभी 18 जिलों में मतदाताओं की कतार देखी गई. इस दौरान कई जगह ऐसी भी तस्वीरें आईं जहां कोविड-19 गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन देखा गया. दोपहर बाद मतदान में खासी तेजी देखी गई.

जानिए कहां कितने पड़े वोट

  1. झांसी- 80%
  2. महोबा- 78%
  3. कानपुर नगर- 75%
  4. प्रयागराज- 75%
  5. सहारनपुर- 74.53%
  6. गाजियाबाद- 74.33%
  7. बरेली- 73.30%
  8. आगरा- 71.6%
  9. रामपुर- 71%
  10. हाथरस- 70.55%
  11. अयोध्या- 70%
  12. गोरखपुर- 70%
  13. संत कबीरनगर- 70%
  14. हरदोई- 70%
  15. रायबरेली- 68%
  16. श्रावस्ती- 64%
  17. भदोही- 63.81%
  18. जौनपुर- 63.15%

Topics: Uttar Pradesh Government सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking