Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 16, 2023 | 11:21 AM
994
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। तहसील कसया व थाना पट हेरवा अंतर्गत फाजिलनागर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6निवासी एक युवक की हैदराबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है, मृतक के गरीब,असहाय व बेबस पिता बेटे के शव की अंतिम संस्कार करने व कार्यवाही की मांग कर रहे हैं l
मिली जानकारी के अनुसार मनोज चौहान उर्फ़ छटठु चौहान पुत्र विशुन चौहान निवासी फाजिलनगर हैदराबाद में टाइल्स मेंशन कार्य करता था और लगभग 12-13वर्षो से वही रह रहा था l मृतक मनोज हैदराबाद में ही 8 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह कर लिया थाl मृतक के दो पुत्र महेश 5 वर्ष व अंशु ढाई वर्ष के हैं, जिनमे बड़ा पुत्र महेश गांव फाजिलनगर में दादा के साथ रहता है, तो छोटा पुत्र अंशु हैदराबाद में माता पिता के साथ रहता है l मृतक के पिता विशुन ने बताया कि मेरा पुत्र हैदराबाद में ही अपनी पत्नी लक्ष्मी व एक बच्चे को लेकर रह रहा था l दो माह पूर्व मार्च महीने में नवमी के समय गांव आया था l 13 मई को उसकी पत्नी हमें फोन कर बतायी कि उनकी मृत्यु हो गयी है l मृत्यु का कारण संदिग्ध बतायी l मृतक के पिता के अनुसार हैदराबाद पुलिस मृतक की पत्नी व सास को थाने में बैठा कर पूछ -ताछ कर जाँच कर रही है l वृद्ध असहाय पिता ने पुत्र का अंतिम संस्कार करने व पुत्र के मौत की कारणों का जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग किया हैं l समाचार लिखें जाने तक पिता द्वारा सम्बंधित थाने में कोई तहरीर नही दिया गया था l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस फाजिलनगर