Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 16, 2020 | 1:21 PM
873
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सत्येंद्र पाण्डेय/न्यूज़ अड्डा
कप्तानगंज कुशीनगर | विधानसभा हाटा अन्तर्गत स्थित ग्राम असना निवासी टिकू त्रिपाठी को बनाया गया भारतीय एकता ब्राह्मण महासभा का प्रदेश महामंत्री !
आपको बता दे की ब्राह्मण हित मे सर्वोपरि और गतिशील योगदान और ब्राह्मण समाज के लिये सदैंव तात्पर्य और निष्ठावान रहने वाले इनके कुशल कार्यो को देखते हुये संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट आदित्य शुक्ला के दिशा निर्देशन मे राष्ट्रीय कार्यालय लखनऊ मे नियुक्ति पत्र देकर संस्था मे प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त किया गया। इस संबंध मे राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट आदित्य शुक्ला ने बताया की ब्राह्मण समाज मे इनके कुशल कार्यों को देखते हुये संगठन द्वारा टिंकू त्रिपाठी को प्रदेश महा मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है।और इनसे ये आशा है कि संगठन को विस्तार एवं मजबुती प्रदान करेंगे तथा मै इनके उज्ज्वल भविष्य का कामना करता हूँ! इस संबंध मे टिंकू त्रिपाठी ने प्रेस वार्तालाप मे बताया की मै संगठन के निर्देशो का पालन करते हुये निष्ठावान होकर के सिर्फ अपने ही समाज का नहीं ही नहीं अपितु हर वर्ग व हर समाज के लोगो के लिये अथक प्रयास करुंगा और उनके हक के लिये मै पीछे नहीं हटूँगा मै आज से ही नहीं सदैंव से ही मै समाज मे असहाय और निर्धन का मदद करते चला आया हूँ तथा जरूरत पड़ने पर उनके हक के लिये तन,मन धन ,बल के साथ सर्मपित रहता हूँ।इस मौके पर आयुष प्रताप मिश्र,अतुल प्रताप मिश्र,नवीन पांडेय,आंनद प्रकाश पांडेय,नंदराज पांडेय, राकेश पाण्डेय आदि लोगों ने बधाइयां भी दी!
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा