जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये चलाये जा रहे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के अभियान में आज कप्तानगंज पुलिस ने एक शातिर टॉप – टेन अपराधी को अबैध गांजा के साथ दबोचने में कामयाब हुई है।
बताते चले की *थानाध्यक्ष कप्तानगंज संजय कुमार मिश्र हमराह उप निरीक्षक जितेंद्र राय, हेड कांस्टेबल कमलेश सिह, आरक्षी डब्लू कुमार, विबेक यादव ,प्रवीण सरोज, अजय तिवारी, राजदीप ओझा के साथ* रात्रि गस्त पर निकले थे कि रास्ते मे सुन सान जगह पर एक ब्यक्ति झोला लेकर खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा, जिसको दौड़ाकर कर पकड़ लिया गया। जमा तलाशी में झोला में गांजा पाया गया, वही उसकी पहचान राजन पासी पुत्र राममूरत पासी निवासी बोदरवार, थाना कप्तानगंज, जिला कुशीनगर के रुप मे हुआ, जो थाना स्थानीय के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। ध्यान देने योग्य बात यह है की पकडे गये अभियुक्त के ऊपर गम्भीर धाराओं में जनपद के विभिन्न थाना में करीब बीस मुकदमे दर्ज है। मुकामी पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है।
मुंबई 26/11की बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गयी भाववीनी श्रद्धांजलि.। ◆अच्छी पुलिसिंग के…
इस बार दिपावली की तैयारी पूजन एवं लाभ पर ज्योतिष गुरु डाँ.बिपिन पाण्डेय अध्यक्ष…
कुशीनगर: प्रधान संघ ब्लॉकअध्यक्ष प्रभुनाथ प्रसाद व उपाध्यक्ष विजय बहादुर राय बने आज की…
रामकोला/कुशीनगर | रामकोला नगर के वार्ड नं0 3 निवासी दीपक त्रिपाठी का आरटी-पीसीआर रिपोर्ट…