Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 9, 2020 | 12:04 PM
906
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
न्यूज अड्डा के लिये कुशीनगर से सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी के साथ वेद प्रकाश मिश्र
हाटा तहसील क्षेत्र के गांवों में महिलाओं ने पुत्रों की लंबी आयु के लिए ललही छठ पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया। परंपरा के अनुसार महिलाओं ने व्रत रखकर छठ माता का पूजन-अर्चन किया और पुत्रों की दीर्घायु एवं यशस्वी होने की कामना की।मान्यता है कि ललही छठ माता का पूजन-अर्चन करने व व्रत रखने से संतान को सुख, शांति तथा समृद्धि मिलती है।
रविवार को हाटा नगर,थरुहाडीह,ढाढा, मोती पाकड़,पिपरा लालमन,पिपरा तिवारी,सुकरौली,झाँगा बाजार, भिस्वाबाजार, पोखरभिंडा सहित जनपद के गांवों में महिलाएं सुबह-सुबह घरों से बाहर निकलकर समूह में एकत्र होकर कुश के पौधों के पास पूजन-अर्चन किया। महिलाओं ने छठ माता के प्रतीक कुश के पौधों में छह गांठ लगाकर महुआ के छह पत्तों पर तीनी का चावल, महुआ व दही आदि रखकर छठ माता का पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने छठ माता से जुड़े किस्से सुने और सुनाए।और विधिविधान से पूजा- अर्चना किया। इस छठ महात्म्य के बिषय में श्रीमती निर्मला मिश्रा ने बताया कि छठ माता का पूजन-अर्चन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस व्रत में खेतों में उत्पन्न होने वाली कोई भी चीज ग्रहण नहीं की जाती। तीनी का चावल तालाब में उत्पन्न धान से निकाला है। इसलिए इस व्रत में तीनी के चावल का ही प्रयोग किया जाता है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा