Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 4, 2021 | 12:55 PM
1400
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के फेमस सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों खूब धूम मचा रहे हैं. वो इसलिए क्योंकि खेसारी (Khesari) के एक के बाद एक कई ब्लॉकबस्टर गाने रिलीज हो रहे हैं जो भोजपुरी इंडस्ट्री में तूफान लेकर आ जा रहे हैं. ये सभी गाने कुछ ही वक्त में मिलियन व्यूज का आंकड़ा छू ले रहे हैं.खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी के सुपरस्टार हैं और उनके लाखों दीवाने हैं. ये लोगों का प्यार ही है जो उनके वीडियोज को इतने व्यूज मिलते हैं. अब अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना “चाची के बाची सपनवाँ में आती है” रिलीज हुआ है जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
फेमस भोजपुरी यूट्यूब चैनल आदिशक्ति फिल्म्स के ऑफिशियल पर रिलीज हुए खेसारी लाल यादव के नए भोजपुरी गाने ‘चाची के बाची सपनवां में आती है’ को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसका नतीजा ये है कि गाने ने रिलीज होते ही कुछ ही घंटों में 1 मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. खबर लिखे जाने तक गाने के 3,133,097 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.
https://youtu.be/JLHxD0CPSmg
खेसारी लाल यादव ने गाने में वो अपनी एक्ट्रेस अनीषा पांडे (Anisha Pandey) के साथ खूब मस्ती-मजा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस सुपरहिट गाने को खेसारी लाल यादव के साथ फेमस भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने गाया है. अंतरा और खेसारी (Antra Singh Priyanka Khesari Lal Yadav) की जोड़ी खूब जमती है. दोनों साथ में कई गाने गा चुके हैं जो सुपरहिट रहे हैं. ‘चाची के बाची सपनवां में आती है’ को लिखा है अखिलेश कश्यप ने जबकि गाने का म्यूजिक दिया है श्याम सुंदर ने. इस गाने के वीडियो डायरेक्टर सुशांत सिंह और कुमार चंदन हैं.