जटहा बाजार/कुशीनगर । कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के अन्तर्गत लक्ष्मीपुर और पाण्डेय छपरा मे धुमधाम से मनाया गया दीपावली के शुभ अवसर पर महालक्ष्मी पूजा गजानन सेवा समिति द्वारा मां लक्ष्मी जी व भगवान गणेश जी की मूर्ति का पंडाल सजाया गया है।जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि इस समिति द्वारा मां लक्ष्मी जी की लगभग 11 फीट ऊंची मूर्ति सजाई गई है जिसे देखकर गांव के लोगों में इन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का खूब सराहना की जा रही है।इस माध्यम ग्राम प्रधान भाजपा संघ के मंडल उपाध्यक्ष धीरज तिवारी द्वारा माँ लक्ष्मी जी का आँख खोलकर नेत्र दर्शन किया गया दुसरी रात विभव मिश्र जी के द्वारा माँ लक्ष्मी सांकृतिक मंच का फीता काट कर उद्घाघाटन किया गया और भी बच्चों का हर्षोल्लास बनया गया ।कमेटी के अध्यक्ष विश्व सनातन सेना जिला उपाध्यक्ष बबलू मिश्रा जी ,जिला सचीव विजय कुमार मद्धेशिया जी,धनन्जय गुप्ता जी,वृर्जेश गुप्ता जी,पवन श्रीवास्तव जी,मुरली कुमार इन्द्रजीत जी,विशाल कुमार जी ,पंकज जी,मुन्ना मिश्र जी राकेश,कुमार जी,आदि लोग मौजूद रहे ।
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…