तमकुही/कुशीनगर | कोविड-19 के टीकाकरण के दूसरे चरण में तमकुही सीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व आशाओं को टीके लगाए गए। 76 लोगो का टीकाकारण हुआ।
गुरुवार को तमकुही सीएचसी पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डा. संजय कुमार की देखरेख में सुबह नौ बजे टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू हुआ। डा. संजय कुमार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना वायरस कई महीनों से सभी को परेशान कर रहा हैl अब कोरोना-19 की वैक्सिन आ गई है और हर कोई खुश हैl कुछ महीने में सभी का टीकाकरण हो जाएगाl कई महीनों के संघर्ष के बाद वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की वैक्सिन बनाने में सफलता पाई हैl उन्होंने बताया कि 61 महिला व 15 पुरुषो को टीके लगाए गये हैं। एचईओ विनय नायक, डा. दिग्विजय राय, संजय द्विवेदी, डा. सचिन्द्र राय, बीपीएम प्रवीण राय, उमेश कुशवाहा, बीसीपीएम वाहिद हुसेन, एएनएम सुधा सिंह, एएनएम शांति गौड़, विजय चौहान, उमेश राय ने खुशी जताई। इस दौरान अमन, गीता शर्मा, अनामिका भारती, स्वाति, सावित्री, इंदुरानी ,आदि सहित सस्वास्थ्यकर्मी, आशाकर्मी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…