Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 3, 2020 | 3:44 PM
852
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर बड़ौदा यूपी बैंक के सभी शाखाओं, क्षेत्रीय कार्यालयों में सर्तक भारत, समृद्ध भारत के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में जनपद के तमकुहीराज बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा में भी बैंक कर्मियों ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा लिया।
तमकुहीराज बैंक शाखा पर क्षेत्रीय प्रबंधक रबिन्द्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में बैंक की परिसर में सभी कार्यपालकों, अधिकारियों, औऱ कर्मचारियों ने सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा ली। सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के उपरांत राष्ट्रपति व उप राष्ट्रपति का संदेश सुनाया गया। इस अवशर पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने कर्मियों को सम्बोधित करते हुये कहा की हम सभी सत्य निष्ठा एंव ईमानदारी को अपने संस्थागत व ब्यक्तिगत जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाए।
इस अवशर पर शाखा प्रबंधक चन्द्रमा सिंह,सहायक प्रबंधक ध्रुव कुमार पांडेय, कार्यालय सहायक आदित्य कुमार श्रीवास्तव, श्यामलाल कुशवाहा के साथ ही साथ क्षेत्र के समान्नित ग्राहक मौजूद रहे।
Topics: तमकुहीराज