विश्वजीत राय की रिपोर्ट
पिपरा बाजार/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खजुरिया नुनिया टोली में दिल्ली से आई एक 13 वर्षीय किशोरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।सूचना पर पहुंंची स्थानीय पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
बीते एक जून को सुरेश अपने 4 बच्चों के साथ दिल्ली से गाड़ी रिजर्व कर उक्त गांव पहुंंच अपने को होम कोरन्टीन किया। इसके पूर्व वे सभी जिला अस्पताल पर अपनी जांच कराए।जिसमें उनकी पुत्री गुड़िया की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही गांव में दहशत का माहौल ब्याप्त हो गया, सूचना पर पहुंंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।इनके साथ ही थाना क्षेत्र के विजई छपरा निवासी 4 लोग भी आये बताए जा रहे है जो इनके रिश्तेदार भी लगते है।
मुंबई 26/11की बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गयी भाववीनी श्रद्धांजलि.। ◆अच्छी पुलिसिंग के…
इस बार दिपावली की तैयारी पूजन एवं लाभ पर ज्योतिष गुरु डाँ.बिपिन पाण्डेय अध्यक्ष…
कुशीनगर: प्रधान संघ ब्लॉकअध्यक्ष प्रभुनाथ प्रसाद व उपाध्यक्ष विजय बहादुर राय बने आज की…
रामकोला/कुशीनगर | रामकोला नगर के वार्ड नं0 3 निवासी दीपक त्रिपाठी का आरटी-पीसीआर रिपोर्ट…