चंद्र प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट
विधायक ने किया विवाह भवन का लोकार्पण एवं सुनी समस्याएं
सुकरौली कुशीनगर। विकासखण्ड सुुुकरौली के ग्रामसभा बेलवा खुर्द के राजी टोले पर पूर्वांचल विकास निधि योजना के अन्तर्गत नवनिर्मित विवाह भवन का लोकार्पण विधिवत पूजन के साथ क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया ने किया। लोकार्पण के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जब चुनाव जीतने के बाद गांव मे आया था तो लोगों ने बताया था कि बारात एवं अन्य कार्यक्रम हेतु गांव में कोई व्यवस्था नहीं है जिसको संज्ञान में लेते हुए मैंने विवाह भवन बनवा कर अपना किया हुआ वादा पूरा किया। विधानसभा के अन्दर जो भी विकास हो रहा है वो आप जनता जनार्दन की देन हैं आपके सहयोग से केन्द्र व प्रदेश की सरकार है जिसके चलते हर क्षेत्र में विकास हो रहा है चाहे व बिजली व्यवस्था हो या शौचालय की व्यवस्था हो, सड़क हो हर क्षेत्र में कार्य हो रहा है। लोगों ने कई सड़क व बिजली कार्य के निर्माण के लिए अवगत कराया जिसपर विधायक ने आश्वासन दिया। इस मौके पर करूणाकर पाण्डेय, बाबुनंदन सिंह, दीनानाथ तिवारी, रमेश सिंह, कन्हैया तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, प्रधान अजीत सिंह, कैलाश सिंह, तारा सिंह, रजनीश बर्नवाल, हरिन्द्र राव, बंडिल बाबा, पप्पू मल्ल, शिवनाथ वर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
मुंबई 26/11की बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गयी भाववीनी श्रद्धांजलि.। ◆अच्छी पुलिसिंग के…
इस बार दिपावली की तैयारी पूजन एवं लाभ पर ज्योतिष गुरु डाँ.बिपिन पाण्डेय अध्यक्ष…
कुशीनगर: प्रधान संघ ब्लॉकअध्यक्ष प्रभुनाथ प्रसाद व उपाध्यक्ष विजय बहादुर राय बने आज की…
रामकोला/कुशीनगर | रामकोला नगर के वार्ड नं0 3 निवासी दीपक त्रिपाठी का आरटी-पीसीआर रिपोर्ट…