Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 6, 2020 | 6:26 AM
887
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी/ न्यूज़ अड्डा
सुकरौली बाजार कुशीनगर । हाटा कोतवाली के ग्रामसभा देवतहॉ एक युवक के अपने दरवाजे पर स्थित बाथरूम में जाते समय केबल का तार टूट कर गिर पड़ा जिसकी चपेट में 25 वर्षीय युवक रणजीत शर्मा उर्फ बगेदू शर्मा पुत्र रामनाथ शर्मा आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
Topics: हाटा