विश्वजीत राय की रिपोर्ट
हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी
पिपरा बाजार/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया पुलिस मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के नेबुआ रायगंज चौराहे से बीते बुद्धवार सिसवा गोईती नुनिया टोली में पारिवारिक बिबाद के दौरान हुुए हत्या कांड में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया उमेश कुमार को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उक्त हत्या कांड के दो अभियुक्त कहीं भागने के फिराक में नेबुआ रायगंज तिराहे पर है तत्काल हरकत में आये थानाध्यक्ष एस आई रामअवध तथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच नगीना पुत्र अयोध्या व बिट्टू पुत्र नगीना को गिरफ्तार कर जेल भेजा।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
मुंबई 26/11की बरसी पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गयी भाववीनी श्रद्धांजलि.। ◆अच्छी पुलिसिंग के…
इस बार दिपावली की तैयारी पूजन एवं लाभ पर ज्योतिष गुरु डाँ.बिपिन पाण्डेय अध्यक्ष…
कुशीनगर: प्रधान संघ ब्लॉकअध्यक्ष प्रभुनाथ प्रसाद व उपाध्यक्ष विजय बहादुर राय बने आज की…
रामकोला/कुशीनगर | रामकोला नगर के वार्ड नं0 3 निवासी दीपक त्रिपाठी का आरटी-पीसीआर रिपोर्ट…