Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 10, 2020 | 2:43 PM
1047
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्रा/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के दिशानिर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियो के बिरुद्व अभियान के तहत सोमवार देरशाम प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस बल ने जहां नगर पैदल मार्च किया वही पैदल मार्च के दौरान नगर में वाइक पर तीन सवार वाहनो के बिरुद्व ईचालान के साथ, बिना मास्क अनावश्यक रुप से घुम रहे लोगो के बिरुद्व कार्यवाही के साथ ही प्रभारी निरीक्षक श्री राय ने स्वर्ण व्यवसायियो के दुकानो का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सी सी टी वी कैमरे, मास्कलगाने व आमजन के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्थाओं पर जोड दिया, साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने आभूषण व्यवसायियो को सुरक्षा का जहा टिप्स दिया वही कल कोतवाली परिसर में स्वर्ण व्यवसायियो, गैस एंजेसी मालिक के बैठक में उपस्थित होने का अपील भी किया।प्रभारी निरीक्षक श्री राय ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व शासन के मंशा के अनरुप कार्य किया जा रहा है।
अराजकता एवं अव्यवस्था फैलाने वालो के बिरुद्व कार्यवाही की जा रही है।इस दौरान एस आई सदानंद यादव,हे०का०सूर्यभान सिंहस्थ का०चंदन भारती,रवियादव, शेखर यादव, अमित यादव सहित आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा