Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 11, 2020 | 1:16 PM
755
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्रा/न्यूज़ अड्डा आज की हॉट खबर- सलेमगढ़ : 25 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत,...
हाटा कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देश पर कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय के अध्यक्षता मे सर्राफा व्यवसायियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में प्रभारी निरीक्षक श्री राय द्वारा नगर के सभी सर्राफा व्यवसायियों को सुरक्षा संबधी आवश्यक दिशा निर्देश एवं सबको सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन से अवगत कराया गया, साथ ही आने वाले त्यौहार को लेकर सरकार द्वारा जारी आदेश व निर्देशों से अवगत कराया । इस दौरान *प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाएंगे कही किसी प्रकार का जलुस व झाँकी निकालना प्रतिबंधित है,सर्राफा व्यवसायी अपनी सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतें व आने जाने के समय का विशेष ध्यान दें और सुनसान रास्तों का इस्तेमाल करने से बचें दुकानों पर आगंतुक रजिस्टर बनावे व उच्च कोटि के सी सी टी वी कैमरे को लगावे*
इस दौरान , नगरचौकी इंचार्ज विजय शंकर सिंह, सुकरौली चौकीइंचार्ज सुरेंद्र बहादुर सिंह ,का० चंदन कुमार, बिजय कुमार ,अखिलेश तिवारी अमित यादव ,स्वर्ण व्यवसायी अनिल वर्मा, विशाल, संजय, संतोष कुमार, एजाज अहमद आंनद वर्मा, शंकर जायसवालआदि लोग मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा