अपडेट:डबल मर्डर/कुशीनगर
कुशीनगर । कल देर शाम जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्रान्तर्गत समऊर बाजार सरकारी शराब की दुकान के समीप दो व्यक्तियों धर्मेन्द्र यादव व रामदयाल चौहान को गोली मार कर हत्या कर दिया गया । इस दोहरे हत्याकांड का खुलाशा मात्र चौबीस घण्टे के अंदर एसएसपी कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पटहेरवा पुलिस द्वारा करते हुये हत्या के तीनों मुख्य शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी गयी है।
बता दे की उपरोक्त हत्याकांड के सम्बंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 375/2020 धारा 147/148/149/302/34 व 120 बी भादवि0 बनाम सात नामजद अभियुक्त एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना में सम्मिलित तीन मुख्य शूटर अजय यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव , पंकज यादव पुत्र सुभाष यादव , राजू यादव पुत्र सुभाष यादव निवासीगण खुटहां थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) को आज रबिवार को थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रामकोला चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त राजु यादव के कब्जे से एक अदद पिस्टल मय चार अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व अभियुक्त अजय यादव के कब्जे से एक अदद तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, शेष अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु मुकामी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।
दिनांक 04 मई 2020 को भूमि विवाद के कारण मृतक धर्मेन्द्र यादव एवं दस अन्य के द्वारा अपने रिश्ते के चाचा रामभवन यादव की हत्या कर दी गयी थी। जिसके सन्दर्भ में रामभवन के पुत्र अखिलेश यादव द्वारा थाना बिजयीपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) में मु0अ0सं0 66/2020 धारा 147/148/149/323/341/324/325/320 भादवि0 ग्यारह व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था। जिसमें छः अभियुक्त गिरफ्तार हो गये थे। मृतक धर्मेन्द्र यादव पुत्र काली यादव व चार अन्य फरार थे।
प्रभारी निरीक्षक अतुल्य कुमार पाण्डेय थाना पटहेरवा ,उ0नि0गिरधारी ,उ0नि0 रमेश पुरी, का0 श्रवण कुमार यादव का0 विनोद गुप्ता ,का0 जितेन्द्र पाल ,का0 सतवन्त मल्ल ,का0 महेन्द्र यादव, का0 दिनेश यादव।
सनद हो की घटना के शीघ्र अनावरण एवं मुख्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक अतुल्य कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह द्वारा रुपया पचीस हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया गया है तथा पुलिस उपमहानिरिक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर को रुपया पचास हजार को अतिरिक्त पुरस्कार प्रदान किये जाने की संस्तुति पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी है।
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…