Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 20, 2020 | 6:10 AM
1498
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
*हाजरी बनाकर गायब सत्रह शिक्षकों पर विभागीय कार्यवाही, तीन शिक्षक निलंबित*
*ड्यूटी न करने पर तीन शिक्षक निलंबित*
*देवरिया* : कोरोना परिस्थितियों के समय जहां कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर रहे हैं, वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के तमाम शिक्षक ड्यूटी से परहेज कर रहे हैं। ट्रेनों से आने वाले प्रवासियों में भोजन वितरण के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसमें तीन शिक्षक ड्यूटी करने नहीं पहुंचे। इससे नाराज बीएसए ने तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया।
बीएसए ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बरहजिलेंद्र कुमार को जांच अधिकारी नामित किया है। सदर विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पकड़ी खास के सहायक अध्यापक यशवंत सिंह भी ड्यूटी करने नहीं पहुंचे। उनके खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई। जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर गोपालशरण मिश्र को नामित किया गया है। सदर विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुविखर के सहायक अध्यापक नवनाथ मौर्य को भी निलंबित कर दिया गया। इनकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी पथरदेवा दयानंद चंद्र करेंगे। *बीएसए प्रकाश नारायण श्रीवास्तव* ने बताया कि तीनों शिक्षक ड्यूटी नहीं करने के दोषी पाए गए हैं। उन्हें निलंबित कर दिया गया।
*17 शिक्षकों के गायब होने की सूचना होगी कार्यवाही*
*जिलाधिकारी अमित किशोर* ने मंगलवार को गोरखपुर सीमा स्थित खरोह चौराहा के समीप चेक प्वाइंट का निरीक्षण किया। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के 17 शिक्षक हाजिरी बनाकर अनुपस्थित मिले, जबकि चार शिक्षक ड्यूटी करने नहीं पहुंचे। यह देखकर डीएम ने बीएसए को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानचंद्र मिश्र ने अपनी रिपोर्ट बीएसए को भेज दी है। बीएसए प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।