कप्तानगंज/कुशीनगर। ग्राम पंचायत सेमरा में शहीद स्मारक गेट का शिलान्यास व पट्टा आवंटन पत्र का वितरण सांसद विजय कुमार दुबे ने वैदिक मंत्रोचर के बीच रविवार को किया।
इस दौरान फ्युचर गोल्डेन एकेडमी मेंं आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये सांसद विजय दुबे ने कहा शहीद सैनिक के याद मेंं जितना काम किया जाय वह कम है। सरकार की मंशा है कि गाव का कोई भी ब्यक्ति बेघर न रहे।अगर किसी के पास भुमि नहींं है तो उसके नाम से पट्टा किया जायेगा। सरकार का उद्देश्य गांव के विकास और गांव में निवास कर रहे निर्धन लोगों को रोजगार आवास शिक्षा स्वास्थ्य सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओ को मुहैया कराना है।जब से केन्द्र व प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनी ऐतिहासिक काम हुये। उत्तर प्रदेश मे किसानोंं का कर्ज मांफ किया गया जो वह मिशाल है।आज देश के प्रधानमंत्री ने भारत का नाम विश्वव के पटल पर लाने का काम किया। देश के विकास की प्रथम कड़ी ग्राम सभा होती है जब तक इसका विकास नहींं होगा तब तक देश का विकास नही हो सकता। लोक सभा के ग्रामसभाओ के विकास के लिए जो भी आवश्यकता होगा उसका विकास किया जाएगा । 
पुर्व जिला महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार विकास के उद्देश्य को रफ्तार देने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के अन्त मेंं ग्राम प्रधान नंदिनी पांडेय के द्वारा 87आवासीय,कृषि,वृक्षारोपण भुमिहीनो मे किया गया। कार्यक्रम की कप्तानगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्र और संचालन मारकण्डेय पाण्डेय ने किया।
इस दौरान तहसीलदार अहमद फरीद खान, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह, शेषणि गोंड, वैजनाथ गुप्ता दिवाकर मिश्र,लेखपाल विचित्र मणि त्रिपाठी शौर्य पाण्डेय,अनिल पांडेय, वैजनाथ कसौधन रविन्द्र प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…