Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 11, 2021 | 1:56 PM
748
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
न्यूज अड्डा के लिये कप्तानगंज से फणीन्द्र कुमार पाण्डेय
कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर पंचायत के सभागार में कोरोना योद्धा सम्मान का आयोजन रविवार को सम्पन्न हुआ । जिसके मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय व विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता व अध्यक्ष हरिश्चन्द्र वर्मा ने मां शारदे के चित्र पर पुष्प अर्चन करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि द्धारा लांक डाऊन व कोरोना के समय स्थानीय युवको व समाज सेवियों के द्धारा जन सेवा व डोर टू डोर गरीबों व असहायों को भोजन पहुंचाने वालों को सम्मानित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में लोगों के सहयोग के कारण आम व्यक्ति , कुछ बिषम परिस्थितियों से निकल समाज की एक जुटता व संगठन की भावना ने एक दुसरे को बांधने का कार्य किया , ऐसे यौद्धाओं को जितनी भी तारीफ की जाय कम है । वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन पी गुप्ता ने कहा कि कोविड 19 जैसी संक्रमित विमारी में देश को हासिए पर खड़ा कर दिया था ऐसे में नगर कप्तानगंज के जागरूक नवजवानों ने अपने जान बाजी लगाकर गरीब असहाय लोगों की मदद किया। ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है।
इस मौके पर रेसुब के प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह ,विजय खेतान, रत्तन वर्मा, राजेश वर्मा, वैद्यनाथ ,शंशाक वर्मा, भोला यादव, अमर नाथ वर्मा, रविन्द्र जयसवाल, चंदन जायसवाल आदित्य मोदनवाल ,मिन्टू रौनियार, शेषनाथ, विक्की ब्याष, नदीम सिद्दीकी, पिन्टू अग्रहरी ,अलाऊद्दीन, दीपक कुमार, जय किशोर को सम्मानित किया गया।
Topics: कप्तानगंज