बैठक/कुशीनगर
आगामी त्योहार बकरीद के दृष्टिगत आज थाना परिसर बरवा पट्टी में जागरूक लोगो व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी सम्पन्न हुआ।
थानाध्यक्ष बरवा पट्टी नन्दा प्रसाद ने पीस कमेटी के बैठक में आये सभी जागरूक लोगो से उनका सुझाव के साथ अपना बिचार साझा किया। उन्होंने अपने विचार साझा करते हुये कहा की शासन द्वारा दिये गये निर्देशों को पालन करते हुए बकरीद के त्योहार को सकुशल संम्पन्न किया जाय। साथ ही भारत सरकार के आदेशो-निर्देशो से अवगत कराया गया साथ ही कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मॉस्क ,सेनेटाइज का नियमित प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
बैठक में थाना क्षेत्र के सभी सभ्रांत लोगो ने अपना अपना बिचार ब्यक्त किया, धर्म गुरुओं ने थानाध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि त्यौहार भाईचारा के मिसाल देगा।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…