Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 7, 2021 | 7:18 AM
579
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार /कुशीनगर। शनिवार को न्यूज अड्डा द्वारा कसया तहसील क्षेत्र के गांव सखवनिया खुर्द निवासी कैंसर से पीड़ित राधेश्याम निषाद की खबर को ईलाज के आभाव में कैंसर पीड़ित तोड़ न दे दम शीर्षक से प्रकाशित किया था।खबर प्रकाशित होने के बाद खबर को ट्वीटर पर शेयर किया गया था।जिसका संज्ञान लेकर स्थानीय विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने न्यूज अड्डा को अपना संपर्क नंबर शेयर कर पीड़ित को उनसे सम्पर्क करने की बात कही है।
Topics: कसया