कुशीनगर। लग्जरी कार से तस्करी के लिये अबैध शराब की खेप को ले जा रहे तस्कर को कुबेरस्थान पुलिस औऱ स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से अंतरप्रांतीय तस्कर को दबोचने में कामयाबी पायी है। जनपद में अवैध शराब बिक्री / निष्कर्षण / परिवहन के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम व कुबेरस्थान की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कठकुईयाँ तिराहा सेमरा हर्दो के पास से बरामद औऱ गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है।
यह है मामला
एक अदद लग्जरी वाहन स्कार्पियों नं0 S-10, BR 22 P 8773 से अवैध रुप से तस्करी कर ले जायी जा रही 43 पेटी अंग्रेजी शराब ( आँफिसर च्वाइस 180 ML कुल 2064 अदद फ्रूटी पाउच) व राँयल स्टेग 750 ML की 04 बोतल शराब की कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये के साथ एक शराब तस्कर अरविन्द शर्मा पुत्र योगेन्द्र शर्मा सा0- मीरअलीपुर थाना थावे जनपद गोपालगंज राज्य बिहार को गिरप्तार किया गया है। बरामदगी व गिरप्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 25/2021 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण बरामदगी-
01. एक स्कार्पियों नं0 S-10 BR 22 P 8773 सफेद रंग ।
02.अंग्रेजी अबैध शराब ( आँफिसर च्वाइस 180 ML कुल 2064 अदद फ्रूटी पाउच) कुल 43 पेटीकुल 371.52 लीटर अवैध अग्रैंजी शराब। (शराब की कुल कीमत लगभग 02 लाख)
03. राँयल स्टेग 750 ML की 04 बोतल (कुल 03 लीटर)
(कुल बरामद शाराब की मात्रा 375.52 लीटर ।)
गिरफ्तार करने वाली टीम
थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी (थाना कुबेरस्थान), उप निरीक्षक सन्तोष कुमार यादव , हे0का0 रामस्वरूप यादव , का0 रामनिवास यादव,का0 रणजीत यादव(स्वाट टीम), का0 शिवानन्द सिहं(स्वाट टीम),का0 चन्द्रशेखर यादव (स्वाट टीम)का0 विनोद यादव (स्वाट टीम)।
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…