Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 13, 2022 | 9:32 AM
420
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर | स्वामी दयानन्द सरस्वती डिग्री कालेज धुरिया में महिला शशक्तिकरण पर बनाए जा रहे हिन्दी फिल्म ‘मिस्टेक ऑफ गाॅड’ हिंदी फिल्म की सुटिंग शुभारंभ किया गया ।सूटिंग का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया l इस फिल्म के निर्माण का उद्देश्य ग्रामीण अन्चल में महिला शशक्तिकरण तथा रुढविदिता को समाप्त करने की दिशा मे जागरूकता पर बल मिलेगा औऱ यह फिल्म मिल का पत्थर साबित होगी ।
फिल्म के डाइरेक्टर के.पी. सिंह ने बताया ‘मिस्टेक ऑफ गाॅड’ के बैनर तले गांव नगर पंचायत कुडवा उर्फ दिलीपनगर व अनेक प्रकार के परिवेश पर बनाए जा रहे हिन्दी फिल्म की शूटिंग कुशीनगर अन्तर्गत स्थित श्रीराम जानकी मठ,महाविद्यालय धुरिया, कसया,उदित नारायण महाविद्यालय पडरौना में की जा रही है। कुडवा उर्फ दिलीपनगर ग्राम पंचायत के मूल रुप निवासी फिल्म कलाकार विद्यासागर पाण्डेय, अभिनेता कौशल यादव,लेखक भावेश मिश्रा ने बताया कि कुशीनगर जिले को विश्व पटल पर दिखाने के उद्देश्य से हम लोगो ने शूटिंग के लिए कुशीनगर जनपद में अलग -अलग स्थानो का चयन किया। जिसमें मुख्य स्थान कालेज,मुख्यालय,स्टेडियम रोड शो,थाना प्रशासन व अन्य महत्वपूर्ण स्थान विशेष है। इस तरह अधिकतर गांव नगर पंचायत महिलाओ के साथ होने वाला अत्याचार व उत्पीडन की ज्यादातर घटनाए प्रकाश में नही आ पाती जिसे विश्व पटल पर लाने के उद्देश्य से इस हिन्दी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।
मुंबई से आए कलाकारो ने हिंदी फ़िल्म कि सुटिंग के एक कॉलेज में शुरू कि वहाँ के स्टाफ़ राजन राव,डाक्टर ध्रुव राय, रीसीका यादव,शशीबाला गौतम एव समस्त स्टाफ़ ने भी किरदार निभाया।इस बीच अभिनेता कौशल यादव,डब्बू यादव,करन,अमरजीत,विनेश यादव केपी सिंह डाइरेक्टर एवं लेखक भावेश मिश्रा केमरा मैन नितीश ,सूरज सिंह,पत्रकार रोल राजन सिंह,मैकप मैन राहुल गुप्ता,हनुमंता फ़िल्म,अभिषेक, रोहित, अमरजीत, नेहा,जमिरुन, अराधना,शिक्षिका शिल्पा सिंह, प्रियांशु,नेहा, अवध प्रसाद सहित सैकड़ो की संख्या मे लोग मौजूद रहे।
Topics: कसया