News Addaa WhatsApp Group link Banner

कोविड-19 के नोडल अधिकारी ने खड्डा में किया निरीक्षण

Sanjay Pandey

Reported By:
Published on: May 19, 2021 | 7:36 PM
488 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कोविड-19 के नोडल अधिकारी ने खड्डा में किया निरीक्षण
News Addaa WhatsApp Group Link
  • स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य सम्बन्धित को दिये दिशा निर्देश

खड्डा/कुशीनगर। जनपद के नोडल अधिकारी पनधारी यादव ने खड्डा विकास खण्ड में कार्यरत निगरानी समिति के कोरोना योद्धाओं की करदह प्राथमिक विद्यालय में बैठक कर करोना मरिजों में दवा विरतण, टेस्टिंग, ट्रिटमेन्ट आदि विषयों की पूरी जानकारी लिया। नोडल अधिकारी ने प्राथमिक‌ स्वास्थ्य केन्द्र खड्डा पर हो रहे टीकाकरण तथा अहिरौली के नौका टोला में एक ही परिवार के कई लोगों को कोरोना संक्रमित होने पर स्वास्थ्य कर्मियों से तत्काल दवा कीट सहित स्वास्थ्य टीम को निगरानी के निर्देश दिए।
बुधवार को शासन से नामित नोडल अधिकारी पनधारी यादव ने विकास खण्ड खड्डा कार्यालय पर ए एम ए कुशीनगर विन्धाचल सिंह कुशवाहा, तहसीलदार डा. एस के राय के साथ पहुंचकर समीक्षा बैठक कर संक्रमित मरीजों के प्रभावित गांवों का हाल जाना। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड्डा व आरआरटी टीम की संचालन का जानकारी लेते हुए उक्त अवधि तक मात्र तीन टीका लगने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रभु कुमार से टीकाकरण कार्य में प्रगति करने का निर्देश दिया। करदह गांव में वेक्सीनेशन कम होने पर बैठक में पहुंची आशा, संगिनी प्रतिमा मिश्रा, बासमति, रंजना, कमलावती सरिता कुशवाहा, गीता मिश्रा, मीना से दवा वितरण के साथ गांव में सर्दी, बुखार से पीड़ित मरीजों की जानकारी एकत्र करने तथा उनकी जांच कराने का निर्देश दिये। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा टीकाकरण नहीं कराने की बातों को नोडल अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को अवगत कराया। इसी क्रम में पूर्व ग्राम प्रधान प्रद्दुम्मन तिवारी ने आशाओं में दवाओं की अनुपलब्धता की जानकारी दी। नोडल अधिकारी ने कहा कि सरकार तीन महिने फ्री में राशन मुहैया करा रही है। उसे ग्रामप्रधान अपनी देख रेख में सभी को वितरण कराएं। कहा कि कोई समस्या हो तो तहसीलदार खड्डा को अवगत कराये। इसी क्रम में अहिरौली गांव के नौका टोला में एक ही परिवार के कई लोगों की पाजिटीव रिपोर्ट मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों से एन्टीजेन कीट की उपलब्धता, दवा का वितरण सहित टेस्टिंग बढाने पर जोर दिया। इस दौरान तहसीलदार खड्डा डा. एस. के. राय, बीडीओ आनन्द प्रकाश, सीओ खड्डा शिवाजी सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रभु कुमार, निशान्त मिश्रा एस एच ओ खड्डा आर के यादव, एडीओ पंचायत सीताराम आदि मौजूद रहे।

आज की हॉट खबर- कसया: 16 वर्षीय युवक का फंदे से लटका मिला शव

Topics: खड्डा

आपका वोट

View Result

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020