खड्डा/कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह केदारनाथ धाम में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इसके बाद लोगों को संबोधित किया। इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उत्तर प्रदेश के शिवालयों में किया गया।
खड्डा के पनियहवा के समीप स्थित पथलेश्वरनाथ मन्दिर पर खड्डा विधायक, एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष हनुमानगंज सहित लोगों ने लाइव प्रसारण को सुना।
शुक्रवार को पथलेश्वरनाथ मन्दिर परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, एसडीएम श्रीमती उपमा पाण्डेय, सीओ शिवाजी सिंह, हनुमानगंज थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता, भाजपा नेता आलोक तिवारी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं लोगों ने केदारनाथ मंदिर से लाइव जुड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकर्मों तथा विचारों को सुनने के लिए बड़े स्क्रीन लगाकर सजीव प्रसारण को सुना गया। कार्यक्रम में श्री केदारनाथ धाम में सनातन धर्म का संरक्षण एवं भारतीय संस्कृति के ज्ञान को वैश्विक पटल पर प्रवाहित करने वाले जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी की समाधि का प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन एवं प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम को भी उपस्थित लोगों ने देखा। इस दौरान भाजपा नेत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष खड्डा चन्द्रप्रकाश तिवारी, संजय हमदर्द, प्रमोद पाण्डेय, कर्मवीर साहनी, अरविंद पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…