खड्डा/कुशीनगर। आजादी के अमृत महोत्सव एवं दीपावली के पूर्व संध्या पर छितौनी बगहा रेल सह सड़क पुल के समीप स्तिथ मां नारायणी सामाजिक कुम्भ स्थल पर 75 हजार दीप प्रज्वलित कर आजादी के लिए सर्वस्व जीवन समर्पण करने वाले अमर शहीदों के प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। कार्यक्रम हजारों की संख्या में महिला पुरूष- श्रद्धालु उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमूह में मां नारायणी के प्रति श्रद्धा एवं उत्साह देखने लायक था, माताएं बहनें लोक गीतों को गुनगुनाते हुए दीपों को सजाने, रंगोली बनाती हुई उत्साहित नज़र आ रही थीं। दीपोत्सव कार्यक्रम बगही धाम के मंथन पूज्य संत विश्वम्भर दास जी महाराज के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम आयोजक नमामि गंगे विभाग ने सह संयोजक एवं मां नारायणी सामाजिक कुम्भ के संयोजक मनोज पाण्डेय ने कहा देश के वीर सपूत देश की सीमा पर देश की रक्षा की खातिर दिवाली या कोई भी पर्व अपने परिवार से दूर रहकर मनाते हैं। शहीद सैनिकों के सम्मान में दीपावली पर एक दीया शहीदों के नाम पर जलाना पर्व की सार्थकता साबित होगी। उन्ही को समर्पित यह भव्य दिव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया है।यह पहली बार है कि शालीग्रामी, सदानीरा मां नारायणी के तट पर यह अलौकिक छटा देखने को मिल रहा है। यह महोत्सव हमारे लिए भारत माता के उन सभी बलिदानियों के प्रति श्रद्धा व सम्मान व्यक्त करने का एक समारोह है। पूज्य महंथ श्री विश्वम्भर दास ने कहा कि यह ऐसा पावन अवसर है जिसमें देवता भी दीपक जलाने के लिए स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो मनुष्य सच्चे मन से नारायणी की अराधना करता है, जीवन में उसका घर भी दीपक से जगमगाता हुआ प्रकाशमान रहता है।
इस दिव्य अवसर पर बालक दास , कुंजबिहारी, रामपुर कारखाना के विधान सभा प्रभारी प्रवीन गुंजन , बृजेश मिश्रा मण्डल अध्यक्ष नौरंगिया, धर्मेंद्र राव, रोशनलाल भारती, सन्तोष तिवारी प्रधान संघ जिला अध्यक्ष, बेटी बचाओ बेटी पढाओ के जिला संयोजक महेन्द्र पांडेय , मंहत रामनयन दास, चुनाव प्रचार प्रसार के जिला संयोजक विजय मिश्रा, नमामि गंगा के जिला संयोजक सुनील दुबे , वरिष्ठ भाजपा नेता बद्रीनाथ तिवारी , पूर्व प्रधान अनिल सिंह, पूर्व प्रधान गिरिजानन्द सिंह, पूर्व चेयरमैन विजय तुलस्यान, शैलेश दुबे, संतोष सिंह, बगहीधाम के मंडल महामंत्री फतेह बहादूर दुबे, नौरंगिया मंडल महामंत्री पप्पू सिंह, खड्डा मण्डल महामंत्री प्रभाकर पाण्डेय, नर्वदा पाठक , अनुराग प्रताप सिंह, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुबोध कुशवाहा, विकास सिंह, विवेक मिश्रा, वृजेश पाण्डेय, गंगासागर सिंह, नथुनी कुशवाहा, रामभजू प्रधान, सुनील प्रजापति, कर्मवीर साहनी, चन्द्रशेखर कुशवाहा, मनीष चतुर्वेदी, उदयभान गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…