गोरखपुर | उपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने काफी देर रात महानगर गोरखपुर के गीडा थाना का आकस्मिक निरीक्षण बीती रात्रि लगभग 00,30 बजे किया गया, उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान आरक्षी राजेश वर्मा,अभिनाश विक्रम सिंह को अपने डियूटी पर सतर्क पाए।वही आरक्षी अभिनंदन व एक गार्ड अपने डियूटी से नदारद मिले, वही जो डियूटी पर सतर्क मिला उनकी पशंसा की गई, तथा जो नही मिला उनको हिदायत के साथ चेतावनी दिया गया की कार्यो के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होंगी। साथ ही शिफ्टवार ड्यूटी के लिए बताया गया। *एडीजी अखिल कुमार ने जोन के सभी पुलिस कर्मियों को अपने डियूटी के प्रति सजग व सतर्क रहने की जहाँ बात कही है, वही आमजन से मित्रवत ब्यवहार कायम कर आगमी पंचायत चुनाव के साथ त्यौहारो के मद्देनजर हर एक छोटी से छोटी घटनाओं पर पैनी नजर रखने का दिशा निर्देश दिया है।*
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…