Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 13, 2020 | 2:40 PM
1105
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश चौहान की रिपोर्ट
मृतक के घर पहुंच हियुवा नेता ने बंधाया ढाढ़स।
–परिजनों को दिया कार्यवाही का आश्वासन
रामकोला/कुशीनगर
हियुवा के जिला महामंत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य फूलबदन कुशवाहा स्थानीय पुलिस के साथ मृतक के घर पहुँचकर परिजनों से मिले ।वार्ता कर ढ़ाढस बंधाया व फोनकर कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे को घटना से अवगत कराया।जिस पर सांसद ने दोषियो पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।
विगत बुधवार के दिन9 जून को रामकोला थाना क्षेत्र के रामकोला-रगडगंज मार्ग पर उर्दहा के टोला दुबौली नहर पूल के पास एक 22 वर्षीय युवक की लाश मिली थी जिसकी पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पीड़ारी टोला भोदसी के बेलभद्र पुत्र विजई गिरी के रूप में हुई थी।इस दौरान संतोष कुशवाहा,सुनील यादव,विकास प्रजापति, संजय जायसवाल, अंकुर आदि सहित लोग मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस रामकोला हाटा