Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 29, 2020 | 1:32 PM
1107
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सतेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
कप्तानगंज कुशीनगर:- कप्तानगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा लोहेपार के महतो व बाबु टोला में बुधवार की रात आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी जिसमें दोनों पक्षों से कुल आठ लोग घायल हो गये, जिन्हे सीएचसी मथौली में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की स्थिति गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके से पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से दस लोगों को गिरफ्तार कर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
घायलों में सकीम पुत्र अलीहुसैन (65), जरीना पुत्री कुतुबुद्दीन (24) व समसुद्दीन पुत्र सिकंदर (19) महतो टोला के रहने वाले हैं जबकि रामकेश्वर सिंह पुत्र कपिलदेव सिंह (33), साहब सिंह पुत्र स्व0 गुलाब सिंह (70) , जितेन्द्र सिंह पुत्र साहब सिंह (38), संजय सिंह पुत्र साहब सिंह (35) व राहुल सिंह पुत्र सुभाष सिंह (35) बाबू टोला निवासी हैं. सकीम का एक हाथ टूट गया है. जरीना के मुंह व राहुल सिंह के सिर में गम्भीर चोट आई है. इन तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों से दस लोगों के विरूद्व मु0अ0सं0 156/2020 धारा 147/ 323/ 504/ 506/ 336/ 188/ 269/ 270 भादवि व 51 बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम व सीएलए एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
Topics: कुशीनगर पुलिस