पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बुजुर्ग निवासी एक व्यक्ति ने पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा पर लगे ए टी एम से पैसे की निकासी संबंधित गड़बड़ी के मामले में सूचना उपलब्ध न कराए जाने की सूरत में राज्य सूचना आयुक्त से गुहार लगाते हुए सूचना उपलब्ध कराने की मांग की है।
उक्त गांव निवासी हारून अंसारी ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत अपने ए टी एम से निवासी के संबंध में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बताया था कि बैंक शाखा के पास ही लगे ए टी एम से उसने क्रमशः 6 व 5 हजार रुपयों की निकासी करनी चाही परंतु उसे रुपये नहीं निकले तो उसने बैंक के जिम्मेदारो से सम्पर्क किया जहां से उन्हें टोलफ्री नम्बर पर सूचना देने की जानकारी दी गई जिसके 4 दिन बाद 6 हजार की रकम तो उसके खाते मे वापस आ गई परंतु 5 हजार की रकम अब तक नहीं मिल पाई।जिस हेतु उन्होंने जान सूचना अधिकार अधिनियम के तहत बैंक से सूचना मांगी।निर्धारित तिथियों के बीत जाने के बाद पीड़ित ने राज्य जान सूचना आयुक्त कार्यालय को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाही की मांग की है।
तरयासुजान, कुशीनगर । रामराज ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता तरयासुजान के ग्रुप बी के प्रथम…
कुशीनगर। जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम…
तरयासुजान, कुशीनगर । जब हम अपने बुजुर्गों को याद करेंगे तो आने वाली पीढ़ी…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति – नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं…