Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 4, 2021 | 3:55 PM
809
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर | विधान सभा चुनाव के ठीक पहले पंचायत चुनाव पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी गम्भीर है। पंचायत चुनाव में आरक्षण की अनन्तिम सूची जारी हो जाने के साथ ही जिले में भजपा की चुनावी तैयारी तेज हो गई है।
भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द नें बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला, मण्डल और वार्डों की बैठकों के बाद गुरुवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर पंचायत चुनाव के जिला संयोजक, सह संयोजक, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, वार्ड प्रभारी और वार्ड संयोजकों की बैठक आहूत कर ग्राम पंचायत स्तर पर पार्टी की चुनावी रणनीतियों को उतारने की योजना बनायी गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र नें पार्टी की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि 05 मार्च से 18 मार्च तक जनपद के सभी ग्रामपंचायतों में बैठकों और ग्रामचौपाल का आयोजन किया जाएगा जिसमें सांसद, विधायक, बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष /सदस्य, मण्डल प्रभारी और सभी वरिष्ठ नेंता और पदाधिकारी केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए लोगों को बताएंगे कि लोकसभा और विधानसभा के बाद जिला पंचायत और गांवों में भाजपा क्यों जरुरी है।
बैठक का संचालन पंचायत चुनाव जिला सह संयोजक राधेश्याम पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डा०बच्चा पाण्डेय नवीन, क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र मिश्र, क्षेत्रीय मंत्री मोहन चौहान, ब्लाक प्रमुख शशांक दूबे,जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, सीता सिंह, मनोज जायसवाल, विजय शुक्ल,रमेश सिंह, जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, राणा प्रताप राव, सुदर्शन पाल जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल, बलिराम यादव, रामगोपाल गुप्ता,सुषमा शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही, जगदम्बा सिंह, लल्लन मिश्र, अखिलेश मिश्र,कार्यालय व्यवस्थापक भीखम प्रसाद, कार्यालय मंत्री मारकण्डेय दूबे सहित सभी मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी और वार्ड संयोजक तथा वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे
Topics: पड़रौना