पडरौना/कुशीनगर | भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल के नेतृत्व में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं नें पिपरा जटामपुर उत्तर टोला के मलिन बस्ती में सामुदायिक विवाह भवन का सफाई किया गया और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि भारतीय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व द्वारा अपने स्थापना दिवस 06 अप्रैल से डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती 14 अप्रैल तक विभिन्न सेवा कार्य करने का आह्वान किया है।इसी क्रम में कुबेरस्थान मण्डल के पिपरा जटामपुर सेक्टर में बूथ अध्यक्ष जटाशंकर गिरि,वरिष्ठ कार्यकर्ता सभानन्द गोंड और गौरी गुप्ता को भाजपाईयों नें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।और दलित बस्ती में स्थित सामुदायिक विवाह भवन में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई किया।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द,मण्डल मंत्री गोलू सिंह, शक्ति केन्द्र संयोजक राजकुमार शर्मा,आई टी संयोजक संतलाल जायसवाल, पंचायत चुनाव के ग्राम संयोजक आकाश जायसवाल,अमित गुप्ता,अश्विनी तिवारी,भोला जायसवाल,आलोक शर्मा,अभिजीत गुप्ता आदि मौजूद रहे।
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…
सुकरौली कुशीनगर: मंगलवार को अपरान्ह अपनी मां के साथ इलाज कराने गोरखपुर जाने के…