पढिये !! जनपद कुशीनगर के इन थानों में आज यह हुआ सराहनीय कार्यवाही
कुबेरस्थान पुलिस की सफलता
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज गुरुवार को थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 328/18 धारा 147/148/149/323/325/504/307/302 भादवि में वांछित चल रहा अभियुक्त प्रमोद सिहं पुत्र शंकर सिहं साकिन गंगौली थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया । उल्लेखनीय है कि अभियुक्त मुकदमा उपरोक्त में लगभग 1.5 वर्ष से वांछित चल रहा था, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. SO महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 अरूण कुमार चौबे थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
3. का0 अनिल सिहं थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
4. का0 रामनिवास थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
5. का0 वकिल राम थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
अवैध शराब विक्रय/निष्क्रषण/परिवहन के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-(02)-
थाना बरवापट्टी-
थाना बरवापट्टी पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त अर्जुन बिन्द पुत्र स्व0 भन्नू बिन्द साकिन रामपुर बरहन टोला परोरही थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 31/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कसया-
थाना कसया पुलिस टीम 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व उपकरण बरामद कर तथा 06 कुन्तल लहन नष्ट कर मु0अ0सं0 320/2020 धारा 60(1)(2) आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना रामकोला-
थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त गौतम जायसवाल पुत्र मिन्तराज साकिन बलकुडिया बाजार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 134/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
वांछित की गिरफ्तारी-(03)
थाना कसया-
थाना कसया पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त विनोद गुप्ता पुत्र किशुनधारी साकिन कुडवा उर्फ दिलीपनगर पंडित टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 315/2020 धारा 498ए, 304बी भादवि 67 आईटी एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना अहिरौली बाजार-
थाना अहिरौली बाजार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त किशन पुत्र लालमन यादव साकिन रामपुर माफी थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 82/2020 धारा 363,366 भादवि व 3(2)5 SC/ST ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कसया-
थाना कसया पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त रोजादिन पुत्र जलील मियां सा0 माधोपुर बुजुर्ग थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 248/2020 धारा 3/5A/8 गो0नि0अधि0, 11 पशु क्रूरता अधि0 व 419/420/467/468/471 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 53 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…