News Addaa WhatsApp Group link Banner

पिपरा बाजार: ग्रामीणों के शिकायत पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने एसडीओ के साथ मौके पर पहुच किया निरीक्षण

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 4, 2020 | 9:48 AM
937 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पिपरा बाजार: ग्रामीणों के शिकायत पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने एसडीओ के साथ मौके पर पहुच किया निरीक्षण
News Addaa WhatsApp Group Link

विश्वजीत राय/ न्यूज़ अड्डा

Responsive image

पिपरा बाजार/कुशीनगर | पिपरा बाजार के विद्युत उपभोगताओं ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष से उक्त बाजार के एनएच 28 के ऊपर से निकले बिजली के तार जर्जर होने की शिकायत पर पहुचे मण्डल अध्यक्ष महेशचंद रौनियार साथ मे विद्युत विभाग के एसडीओ ने शिकायत की जमीनी हकीकत से रूबरू हो उपभोक्ताओं से उनके समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।Newsaddaa

उक्त बाजार के बिद्युत उपभोगता नन्हे जयसवाल,मुन्ना अग्रहरी,बालक पासवान,संदीप जयसवाल,मुनिजी,प्रभु यादव,बिट्टू,रामायन, जितेंद्र,कृष्णा,शिवनाथ पासवान,बिचण्डी आदि ने बिद्युत विभाग से स्थानीय बाजार के लचर बिद्युत व्यवस्था(जर्जर तार व उससे होने वाले फाल्ट)की शिकायत कर उसके समाधान का निवेदन किया था जिसको सज्ञान में लेते हुए मंगलवार को एसडीओ उक्त बाजार पहुच समस्या की जमीनी हकीकत जानने के साथ साथ उपभोगताओं को अतिशीघ्र उक्त समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।Newsaddaa

Topics: नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking