पालघर.। संस्कृति वर्ल्ड स्कूल एंड जूनियर कालेज बोईसर (लालोंडे) पूर्व में दुसरा दो दिवसीय वार्षिकोत्सव पहले के दिन का थीम ‘जलसा रिस्तों का’ (जिंदगी ना मिलेगी दोबारा) और दुसरे दिन रौद्र,हास्य, विभत्स,भयानक,श्रृंगार, अद्भुत, करुणा,वीर और शांत रस से भरा रंगारंग प्रस्तुति ‘नवरस’ पर आधारित भव्य रंगारंग कार्यक्रम 2 और 3 दिसंबर की शाम खचाखच भरें कालेज के अहाते में बने पंडाल में स़ंपन्न हुआ.।
वार्षिकोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम के समापन दिवस पर शनिवार को मुख्य अतिथि के रुप में ‘द हिंदू ग्रुप्स पब्लिकेशन’ के अजित बलान,विशिष्ट अतिथि ‘अधिकारी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल’ के मुख्य चिकित्सक डाँ.शंकर नारायण और ‘संस्कृति वर्ल्ड स्कूल एंड जूनियर कालेज’ के मुख्य व्यवस्थापक (आधार स्तंभ) मनोज अधिकारी समेत अन्य बड़े चेहरे कार्यक्रम को शोभायमान बनाने के लिए उपस्थित रहे.।
वार्षिकोत्सव पर सभी गणमान्य अतिथियों के स्वागतम के पश्चात सराहनीय योगदान के लिए विद्यार्थियों में बेस्ट स्टुडेंट आँफ द ईयर तथा शिक्षक व शिक्षिकाओं को बेस्ट टीचर आँफ द ईयर कटेगरी में ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.।
इस अवसर पर ‘एकेडमिक डायरेक्टर’ ऋचा कुमार ने फ्यूचर प्लान को नपे तौले शब्दों में बारीकी से बताया तो ‘स्कूल प्रिसिंपल’ निकिता ने स्कूल का वार्षिक रिपोर्ट का पूरा ब्यौरा रखा.। वहीं ‘कालेज प्रिंसिपल’ ऋषिकेश हूली ने बड़े सलिके से कालेज के उपल्बधियों का वार्षिक रिपोर्ट करतल ध्वनि के गड़गड़ाहट के बीच रखी.।
विद्यार्थियों की ओर से विभिन्न लोक कलाओं के साथ वार्षिकोत्सव के समापन के अवसर पर बनी थीम ‘नवरस’ के विभिन्न रुपों का काफी मनमोहक और रमणीक चित्रण संगीत,नृत्य से करते हुए अभिभावक एवं अतिथियों की ओर से खुब शाबासी भी बटोरी गयी .।