Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Dec 7, 2022 | 9:55 PM
1213
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर.। 62 वाँ विश्व दिव्या़ंग दिन कृतज्ञता समारोह और दिव्यांग शासकीय मार्गदर्शन का आयोजन जिला परिषद समाज कल्याण विभाग पालघर के सौजन्य से क्रांति ज्योत दिव्यांग विकास संस्था द्वारा बड़े उत्साह पूर्ण माहौल में आज बुधवार 07.12.2022 को टीमा हॉल,औद्योगिक शहर बोईसर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पालघर जिलाधिकारी गोविन्द बोडके द्वारा डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर की गयी.। विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति पापा ठाकुर,वेलजी गोगरी, टीमा एसोसिएशन का समस्त स्टाफ एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
62 वें विश्व दिव्यांग दिन कृतज्ञता समारोह में जिलाधिकारी पालघर बोडके ने अपने उद्बोधन में विकलांगों की अनेक समस्याओं पर चर्चा करते निराकरण की बात भी बताई.। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र जाधव सर ने किया।
कार्यक्रम में क्रांति ज्योत दिव्यांग विकास संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विलास जी भोने, उपाध्यक्ष श्याम गायकवाड़,सचिव सोहन राठौड़ , ललिता कुमारी, अविनाश म्हात्रे
,फकीरा पवार, विनोद राछते,गोविंद सिंह,अंकुश गोरे,संजय भानुशाली, किशोर पाटिल, सरावली ग्राम पंचायत की सरपंच लक्ष्मी च़ांदणे,जनार्दन चांदणे,सपना प्रभु, पूर्वा दिवे, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र(बबलू) मेश्राम,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाटिल ,डॉ.विश्वास वलवी ,डॉ.संतोष सेंगारे,कोकयो केम्लिन के महाव्यवस्थापक (एच.आर.)अजीत राणे,संतोष विखुर्दे प्रहार,कैलाश तांडेल प्रहार, सुषमा कसारे प्रहार, सतीश यादव प्रहार,संपादक/पत्रकार संतोष राणे सरीखे अनेक गणमान्य उपस्थित रहे.।
इस अवसर पर बोईसर रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल टीम हाल तक दिव्यांगजनों को पहुँचने की समुचित व्यवस्था ‘शिवशक्ति सामाजिक संगठना प्रमुख संजय जे.पाटिल’ के सहयोग से किया गया.।
दिव्यांगजनों को कार्यक्रम के दौरान उपहार के रूप में वस्तुएँ भी भेंट की गईं। दिव्यांग स्व. देवीदास राठौड़ को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का समापन हुआ.।
क्रांति ज्योत दिव्यांग विकास संस्था की ओर से सभी दिव्यांगजनों एवं अतिथियों को संस्थापक/अध्यक्ष विलास भोने द्वारा आभार जताते हुए अल्पाहार एवं मध्यांतर में स्वादिष्ट भोजन भी परोसा गया.।
Topics: बोईसर न्यूज़