खजनी थाना के अन्तर्गत मिले तीन कोरोना पॉजिटिव
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र उनवल चौकी अन्तर्गत नगर पंचायत उनवल के वार्ड-13 ,निवासी घीसरावन पुत्र पल्टू उम्र 61बर्ष 12 ता. को पूणे से ट्रक से बाघागाड़ा आया पूणे मे पेन्ट पालीस का काम करता था बाघागाड़ा से पैदल क्वारंटाइन सेन्टर ए पी गुप्ता इंटर मीडिएट कालेज में गया तथा वहां 19 तक रहा। 19 तारिक को लालमन निवासी वार्ड स.-3 की कोरोना से मृत्यु के बाद 19 ता. को 11बजे रात को नगर प्रशासन ने 60 बर्ष या उससे उपर वाले 9 लोगो को आईसोलेशन सेन्टर नन्दानगर भेजा गया आज जांच मे रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया । उसी क्रम में दूसरा मामला उनवल चौकी के ग्राम कठैचा बिन्दन निवासी दिलीप राजभर पुत्र रामप्रीत राजभर उम्र-32 वर्ष, दिनांक 17 को बाम्बे के वासी मे इलेक्ट्रिक का काम करता था दि 17 को
डीसीयम से नौसड़ आया वहां से पैदल गाव में क्वारंटाइन सेन्टर पर चला गया 18 मई को जबजस्ती कर अपनी जांच के लिए आईसोलेशन सेन्टर से सदर एम्बुलेंस भेजे गए और आज उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया।
तीसरा मामला खजनी थाने के चौतरवा गांव निवासी अवधेश मौर्या पुत्र रामनेवास मौर्या उम्र 20 साल दि. 14 मई को गुड़गांव हरियाणा से ट्रक से सहजनवां आया वहां से मोटरसाइकिल से क्वारंटाइन सेन्टर पहुंचा आठ दिन क्वारंटाइन सेन्टर पर रहा उसके बाद होम क्वारंटाइन एक रात छत पर बिताया बुखार होने पर दिनांक 23 को अपनी मोटरसाइकिल से मेडिकल कालेज चला गया, आज उसकी रिपोर्टर पॉजिटिव आई।
उपरोक्त मामले की पुष्टि उपजिलाधिकारी खजनी बिपिन कुमार ने किया ।
–
गोरखपुर मंडल में RPIC मठिया को मिला पहला स्थान मुख्यमंत्री ने विज्ञान प्रदर्शनी का…
बुधवार से उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, गुरुवार को होगा मुख्य पर्व आज की हॉट…
सुकरौली कुशीनगर: मंगलवार को अपरान्ह अपनी मां के साथ इलाज कराने गोरखपुर जाने के…
भोजपुरी नाइट में उमड़ा रिकॉर्ड जनसैलाब, पवन सिंह के सुरों पर पूरी रात झूमता…