खड्डा/कुशीनगर: हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बेलवनिया बंधे के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह सब्जी लदी एक डीसीएम वाहन पेड़ से टकरा गई। इसमें ड्राइवर सहित दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबजस्त थी कि ड्राईवर सीट पर ही बुरी तरह फंस गया था जिसे ग्रामीण व पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह नेबुआ की ओर से सब्जी लेकर बिहार जा रहे वाहन बीआर 22 जी ए 7833 बेलवनिया बंधे के करीब अनियंत्रित होकर एक पेड़ से तेज गति से टकरा गई। टक्कर की आवाज सुनकर बगल गांव के लोग मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी हनुमानगंज को सूचना देते हुए ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालने के लिए काफी मशक्कत करने लगे, मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज पंकज गुप्ता ने ग्रामीणों के सहयोग से वाहन में फंसे लोगों को बाहर कराया व एम्बुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। घायल चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर पन्नालाल यादव 42 वर्ष कोइरी टोला, जिला बगहा , मोहम्मद अतिउल्लाह उर्फ जावेद 44 वर्ष दीनदयाल नगर, बगहा और महेंद्र पंडित टीकुहारी टोला जिला पश्चिमी चंपारण के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस घटना के जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…