Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 13, 2020 | 12:41 PM
1049
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्रा/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | हाटा कोतवाली के बरिष्ट उपनिरीक्षक सहित नगर के दो ब्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आने पर नपा प्रशासन ने कोतवाली परिसर व संक्रमित लोगों के आवास को सेनेटाइज कराया जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आवश्यक दवाएं देकर उन्हें चौदह दिन के लिए होमकोवरंटाइन करने की सलाह दिया। गुरुवार को हाटा कोतवाली के एस एस आई तथा वार्ड नंबर 21 निवासी एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी को होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया।साथ ही नपा प्रशासन ने कोतवाली परिसर,व दारोगा के आवास पर सेनेटाइज कराया। वहीं वार्ड नंबर 21 के संक्रमित युवक के घर को सेनेटाइज कराते हुए आने जाने के लिए लोगों को रोक लगा दिया।साथ ही उस घर के मार्ग को सील की कार्यवाही कर हाट स्पाट एरिया घोषित कर दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा