Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 2, 2020 | 12:13 PM
724
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय उपनगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जयंती के शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्पा अर्पित कर माल्यार्पण किया
!
इस दौरान नपाध्यक्ष ने साफ ससफाई कर के नगर वासियो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए नगर को स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाए और साथ मे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.इस दौरानअधिशासी अधिकारी श् अजय कुमार सिंह , उदय भान कुशवाहा , मुंशी सिंह बबलू , अमरीश , रफीउल्लाह , सुकई , रफीउल्लाह , अर्जुन, मौर्या, टिपू खा, मुकेश अमित मणि , रणजीत सिंह, संतोष श्रीवास्तव जी, देवेंद्र मिश्रा जी, अर्जुन गुप्ता जी, अमरनाथ यादव , धीरज यादव आदि अंय मौजूद रहे!
इसी क्रम में भाजपा के बरिष्ठ नेता ॠषि तिवारी के नेतृत्व में थरुआडीह मे स्थित कैम्प कार्यालय पर गाँधी जी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया गया! इस दौरान व्रजेश पाठक, विवेक जायसवाल, दूधनाथ, अवनीश आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धां व्यक्त किया! इस दौरान रिसी तिवारी ने कहा कि आज गांधीजी एवं शास्त्री जी के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है! आमजन उनके बताए मार्गो पर चले तो देश की दिशा और दशा में परिवर्तन हो जाएगा!स्वचछ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण होगा!
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा