Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 18, 2020 | 11:31 AM
800
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
छात्रो को राजनीतिक दल मे आने से परहेज करना चाहिए: विपिन कुमार राव (जिलाध्यक्ष), श्री क्षत्रिय महासभा कुशीनगर
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर | राजनीति के सभी संगठन के मुखियाओं से अपील है कि 21 साल से कम उम्र के युवाओं को किसी भी संगठन में ना जोड़े, उनका भविष्य खराब न करे, उनको सही रास्ता दिखाए, उनकी उम्र पढ़ाई लिखाई व अपने कैरियर बनाने की है।
उक्त उदगार श्री क्षत्रिय महासभा केकुशीनगर के जिला इकाई के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार राव ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कही।श्रीराव ने कहा कि कोई छात्र जिद करे तो उनको समझाने की कोशिश करें। उनसे कहें कि संगठन के बाहर रहकर भी सहयोग कर सकते हैं और
हम लोग आपके साथ है। कभी किसी प्रकार की समस्याआये तो आवश्य बताने का कष्ट करे, उसका निदान कराया जाएगा। राव ने श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के समस्त पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि 21 साल के ऊपर के लोगो को ही संगठन में जोड़े, इससे कम उम्र के लोगो को संगठन में न जोड़े न सदस्यता दे।छात्र नये भारत के भविष्य है।इस दौरान गुरुदत, उपेंद्र यादव, वृजेश कुमार, राजेश कुमार सहित आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: हाटा